कांग्रेस की हार लोकतंत्र कि हित में नहीं , पार्टी को इस बारे में विचार करना होगा: संजय राउत
गुजरात में नगर निगम चुनाव (Gujarat Municipal Corporation Elections 2021) में कांग्रेस (Congress) की शिकस्त के बीच शिवसेना (Shivsena) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि इस तरह कांग्रेस की हार लोकतंत्र कि हित में नहीं है और पार्टी को इस बारे में विचार करना होगा. राउत ने संवाददाताओं से बात करते हुए आरोप लगाया कि पुडुचेरी में कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए भाजपा ने कई हथकंडे आजमाए और ‘दिल्ली में बैठे लोगों’ द्वारा धन-बल का दुरुपयोग देश के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी इसी तरह के हथकंडे इस्तेमाल किए जा रहे हैं लेकिन सत्तारूढ़ शिवसेना मजबूती के साथ महा विकास आघाड़ी के घटक राकांपा और कांग्रेस के साथ खड़ी है.
विश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले मुख्यमंत्री नारायणसामी के इस्तीफे के कारण सोमव़ार को पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार गिर गई. हाल ही में कई कांग्रेस विधायकों और बाहर से समर्थन दे रहे द्रमुक के एक विधायक के इस्तीफे के कारण केन्द्रशासित प्रदेश की सरकार अल्पमत में आ गई थी.भाजपा ने गुजरात में छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की. भाजपा ने मंगलवार को हुई मतगणना में 576 में से 483 सीटें जीतकर इन नगर निकायों में अपनी सत्ता बरकरार रखी. विपक्षी दल कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा और वह केवल 55 सीटों पर जीत दर्ज कर सकी.
वहीं, राज्य में नगर निकाय चुनावों में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी ने 27 सीटों पर जीत हासिल की और ये सभी सीटें उसने सूरत में जीती. आप सूरत नगर निगम में मुख्य विपक्ष के रूप में उभरी. परिणाम पर राउत ने कहा, ‘‘सूरत एक महत्वपूर्ण नगर निगम है और लोगों ने मुख्य विपक्षी दल के रूप में आप को चुना है. कांग्रेस को इस बारे में विचार करना होगा, हम सबको इस पर विचार करने की जरूरत है.’’उन्होंने सूरत में ‘आप’ की जीत का स्वागत किया. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन गुजरात में और अन्य राज्यों में कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी को लोगों ने क्यों खारिज किया. कांग्रेस की हार लोकतंत्र के हित में नहीं है.