बंगाल विधान सभा चुनाव: महा भूचाल पश्चिम बंगाल में , BJP Candidates List: नंदीग्राम से ममता के मुकाबले BJP ने शुभेंदु को उतारा, घोषित किए 57 कैंडिडेट

By Rupali Mukherjee Trivedi / 06-03-2021 03:10:54 am | 12727 Views | 0 Comments
#

बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, सभी राजनैतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं, उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हो रही है, इस बीच भाजपा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, खबर है कि नंदीग्राम से भाजपा सुवेंदु अधिकारी को चुनावी मैदान में उतारेगी, मालूम हो कि सुवेंदु कुछ महीनों पहले ही टीएमसी छोड़ भाजपा में आये थे।

टीएमसी प्रमुख व् मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले यह ऐलान किया था कि वे नंदीग्राम से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, इस तरह से सुवेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी की टक्कर होगी, वैसे तो नंदीग्राम सुवेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है, अधिकारी कभी ममता बनर्जी के करीबी हुआ करते थे, लेकिन अब दोनों अलग-अलग पार्टी में हैं।

नंदीग्राम में तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार के खिलाफ आंदोलन ने 2011 में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने का मार्ग प्रशस्त किया था। नंदीग्राम में इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के पूर्व सहयोगी और अब भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। अधिकारी 2016 में इस सीट से विजयी हुए थे और हाल में भगवा पार्टी में शामिल होने से पहले उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। बनर्जी ने कोलकाता में अपनी पारंपरिक भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

बीजेपी ने ने कंठी उत्तर से सुनीता सिंघा को टिकट दिया है तो झारग्राम से सुखमय सतपति को उम्मीदवार बनाया है। खड़गपुर से तपन भुइया, मेदिनीपुर से शमित दास, पुरुलिया से सुदीप मुखर्जी को उम्मीदवार बनाया है। सीपीएम छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं तापसी मंडल को हल्दिया से टिकट दिया गया है।  

पश्चिम बंगाल में कुल 8 चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 30 सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 30 सीटों पर 1 अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवें चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को औ 8वें और अंतिम चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वहीं, नतीजे 2 मई को नतीजे घोषित किए जाएंहे।