पश्चिम बंगाल की जनता हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई में भेद नहीं करती. वह सबको साथ लेकर चलती है:ममता बनर्जी

By Tatkaal Khabar / 07-03-2021 12:37:40 pm | 21914 Views | 0 Comments
#

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Election 2021) में मुख्यमंत्री और टीएमसी (TMC) मुखिया ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार पर बड़ा निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने कहा कि देश में एक ही सिंडिकेट है और वो है नरेंद्र मोदी और अमित शाह.

'मोदी सरकार ने तेल-गैस के दाम बढ़ा दिए'
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा,' वे सोनार बंगला का नारा देते हैं लेकिन आम जनता से जुड़ी सब चीजों के दाम बढ़ा देते हैं. मोदी सरकार ने पेट्रोल- डीजल, किरोसिन, गैस सबके दाम बढ़ा दिए हैं. क्या यही है सोनार बंगला?' उन्होंने कहा कि नॉर्थ बंगाल के लोगों ने लोक सभा चुनावों में बीजेपी को 8 में से 7 सीटें जिताकर दी लेकिन उन्हें क्या मिला. 

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की कोलकाता में रैली के बाद ममता बनर्जी ने उत्तरी बंगाल के सिलीगुड़ी में पदयात्रा की. इस पदयात्रा में उनके मंत्रिमंडल सहयोगी चंद्रिमा भट्टाचार्य, सांसद मिमी चक्रबर्ती (Mimi Chakraborty) और नुसरत जहां (Nusrat Jahan) समेत हजारों लोग शामिल हुए. पदयात्रा में ममता बनर्जी ने कहा,'प्रधानमंत्री जी, आपको ये सब बात शोभा नहीं देती. आप कुछ काम भी नहीं करते और फिर जनता से झूठ भी बोलते हैं. झूठ बोले कौआ काटे.' उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी को बंगला नहीं आती, वे स्क्रीन में देखकर बोलते हैं. ममता ने कहा कि अब खेला होबे. जो उनसे टकराएगा, वो चूर चूर हो जाएगा.

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई में भेद नहीं करती. वह सबको साथ लेकर चलती है. उन्होंने कहा कि बंगाल की रक्षा बंगाली ही कर सकता है. मोदी आएगा और फिर चला जाएगा लेकिन बंगाली यहीं पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के मंत्री विकास के किसी काम के लिए बंगाल में नहीं आते लेकिन प्रचार के लिए यहां बहुत घूम रहे हैं.