नरगिस का रोल सम्मानीय : मनीषा कोइराला
बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोईराला का कहना है कि दिवंगत अभिनेत्री नरगिस दत्त का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात है। मनीषा कोइराला, फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त की मां नरगिस दत्त का रोल निभा रही हैं।
राजकुमार हिरानी निर्देशित संजू में रणबीर कपूर, संजय दत्त के किरदार में नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि नरगिस दत्त जैसी अदाकारा का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है और यह किसी भी अभिनेत्री के लिए एक ख़्वाब के पूरे होने जैसा है।
हालांकि मेरा किरदार काफी छोटा है। फिल्म में मेरा एक स्पेशल अपीयरेंस है, लेकिन मैं फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हूं और मैं अपने किरदार को लेकर भी काफी उत्साहित हूं।