TMC के कई विधायक सोनाली गुहा, दीपेंदु बिस्वास सहित हुए बीजेपी में शामिल

By Tatkaal Khabar / 08-03-2021 02:38:55 am | 15412 Views | 0 Comments
#

TMC से हर दिन जाने वालों का सिलसला जारी हैं. सोमवार को 5 नेताओं ने ममता बनर्जी का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी में आज शामिल होने वाले नेताओं में साथ छोड़ने वाले विधायक सोनाली गुहा, दीपेंदु बिस्वास, रबींद्रनाथ भट्टाचार्य, जाटू लाहिड़ी. जिन लोगों ने ममता बनर्जी से नाराज होकर बीजेपी में शामिल हो गए.
    

पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी का साथ छोड़ने वालों का सिलसिला जारी हैं, टीएमसी  प्रमुख ममता बनर्जी से नाराज होकर विधायक सोनाली गुहा, दीपेंदु बिस्वास, रबींद्रनाथ भट्टाचार्य, जाटू लाहिड़ी और हबीबपुर के टीएमसी के उम्मदीवार  सराला मुर्मू भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई.