International Women's Day 2021: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी, नितिन गडकरी सहित इन नेताओं ने नारी शक्ति को किया सलाम
भारत सहित पुरे विश्व में हर साल की तरह इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) आज यानि 8 मार्च को मनाया जा रहा है. आज के दिन हर जगह महिलाओं के सम्मान में कई प्रोग्राम आयोजित किये जाते हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), प्रकाश जावडेकर सहित कई नेताओं के ट्वीट के माध्यम से महिला शक्ति को सलाम किया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हमारी अदम्य नारीशक्ति को सलाम! भारत को हमारे देश की महिलाओं की कई उपलब्धियों पर गर्व है. कई क्षेत्रों में महिला सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने के लिए काम करने का मौका मिलना हमारी सरकार के लिए गर्व की बात है.