Delhi Budget 2021: सरकारी अस्पतालों में फ्री कोरोना वैक्सीन का ऐलान

By Tatkaal Khabar / 09-03-2021 08:34:16 am | 14159 Views | 0 Comments
#

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया वित्त वर्ष 2021-22 के लिए विधान सभा में दिल्ली का बजट पेश किया. मनीष सिसोदिया ने साल 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया और कहा कि ये 2014-15 में 30,940 करोड़ रुपये की बजट राशि से दोगुने से ज्यादा है. दिल्ली सरकार का प्रति व्यय 2015-16 के 19,218 रुपये से बढ़कर इस साल 33,173 रुपये होने की उम्मीद है.

Delhi Ncr News In Hindi Latest    Headlines -  Amarujalacom
Delhi Budget 2021 Live Updates: शिक्षा के लिए मनीष सिसोदिया का ऐलान
- 100 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस खोले जाएंगे.
- वर्चुअल स्कूल खोला जाएगा.
- स्कूल की डिजाइनिंग पर शुरू हो जाएगा.
- अगले सत्र तक ये स्कूल शुरू हो जाएगा.
- देश के किसी भी कोने में बैठा बच्चा यहां पढ़ाई कर सकता है.
- टीचर्स यूनिवर्सिटी की शुरुआत होगी.
- दिल्ली लॉ यूनिवर्सिटी की शुरुआत होगी.

मनीष सिसोदिया ने कहा, 'दिल्ली में प्रदूषण के मोर्चे पर कई बड़े फैसले किए जा रहे हैं. कई बातों से हटकर इलेक्ट्रिक वीइकल पॉलिसी को लागू करना बड़ी बात है. 2024 तक दिल्ली में नए वाहनों की संख्या में 25% इलेक्ट्रिक वाहन करने पर फोकस है.' उन्होंने कहा, 'इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में 500 जगहों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. हर 3 किमी की दूरी में ई-चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी है.'


मनीष सिसोदिया ने कहा, 'दिल्ली में प्रदूषण के मोर्चे पर कई बड़े फैसले किए जा रहे हैं. कई बातों से हटकर इलेक्ट्रिक वीइकल पॉलिसी को लागू करना बड़ी बात है. 2024 तक दिल्ली में नए वाहनों की संख्या में 25% इलेक्ट्रिक वाहन करने पर फोकस है.' उन्होंने कहा, 'इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में 500 जगहों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. हर 3 किमी की दूरी में ई-चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी है.'

 मनीष सिसोदिया ने कहा, 'दिल्ली सरकार देश की पहली टीचर्स यूनिवर्सिटी खोलेगी, जहां देश और दुनिया के लिए बेहतरीन शिक्षक तैयार किए जाएंगे. सरकार नया एजुकेशन बोर्ड बनाएगी, 100 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोलने के साथ दुनिया का पहला 'वर्चुअल दिल्ली मॉडल' स्कूल स्थापित करेगी.'

मनीष सिसोदिया ने कहा, 'दिल्ली सरकार ने आजादी की सौंवी वर्षगांठ पर 2048 में 39वें ओलंपिक खेल की मेजबानी करने का लक्ष्य बनाया है. कम से कम 10 खेल क्षेत्रो में अंतर्राष्ट्रीय मेडल विजेता तैयार करने का लक्ष्य होगा.'

 स्वास्थ्य सेक्टर के लिए बजट में ऐलान
- अगले साल से दिल्ली में महिलाओं के लिए विशेष महिला क्लीनिक खोले जाएंगे.
- दिल्ली के नागरिकों के लिए हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा, जिसमें व्यक्ति की हेल्थ की पूरी जानकारी होगी.
- अगर सरकारी अस्पताल में मरीजों की संख्या ज्यादा है तो ऑपरेशन या महंगे टेस्ट प्राइवेट अस्पतालों में करवा सकते हैं.
- दिल्ली के नागरिकों को हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा.
- सड़क दुर्घटना का शिकार हुए नागरिकों को फरिश्ते योजना शुरू की गई थी. 10600 नागरिकों की जान अब तक बचाई जा चुकी है.
- सरकारी अस्पतालों में टेस्ट कराने आने वाले नागरिक प्राइवेट असप्तालों में मुफ्त करा सकते हैं.
- अगर 1 महीने से ज्यादा समय की डेट ऑपरेशन के लिए मिल रही है तो प्राइवेट में मुफ्त ऑपरेशन करा सकते हैं.
- मनीष सिसोदिया ने कहा कि 9934 करोड़ का प्रावधान स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जो कुल बजट का 14% है

 मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कहा, 'दिल्ली के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में मिलेगी. इसके लिए 50 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है.'