PM Modi बांग्लादेश की पीएम हसीना ने भारत-बांग्लादेश के बीच बने Maitri Setu का किया उद्घाटन

By Tatkaal Khabar / 09-03-2021 08:39:00 am | 15135 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत और बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर बने मैत्री सेतु का उदघाटन किया और कहा कि  2017 में त्रिपुरा ने विकास का डबल इंजन लगाने का फैसला किया और आज इस डबल इंजन के फैसले के कारण जो परिणाम निकले, वो आज आपके सामने है. मैत्री सेतु के उद्घाटन के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम तारीफ की. 
शेख हसीना ने कहा कि मैत्री सेतु पुल के खुलने से भारत और बांग्लादेश के रिश्ते मजबूत होंगे और ऐसे किसी भी पुल का खुलना बांग्लादेश सरकार की इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी को मजबूत करने में मुख्य भूमिका निभाएगा. इस क्षेत्र में हम भारत के इस कदम की सराहना करते हैं और भारत के लिए जो हमारी प्रतिबद्धता है उसकी ये गवाही देता है. खासकर  पूर्वोत्तर भारत के लिए. 

बता दें कि बांग्लादेश दौरे के दौरान पीएम मोदी ने बांग्लादेश में अपनी समकक्ष शेख हसीना के साथ त्रिपुरा को बांग्लादेश से सीधे जोड़ने वाले ब्रिज का शिलान्यास किया था. उसके बाद इस मैत्री सेतु का उद्घाटन दोनों देशों के रिश्ते को मजबूती देगा. 

मैत्री सेतु के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज से तीन साल पहले आप लोगों ने एक नया इतिहास रचा था और पूरे देश को मजबूत संदेश दिया था. दशकों से राज्य के विकास को रोकने वाली नकारात्मक शक्तियों को हटाकर त्रिपुरा के लोगों ने एक नई शुरुआत की थी और आज त्रिपुरा पुरानी सरकार के 30 साल और डबल इंजन की 3 साल की सरकार में आए बदलाव को स्पष्ट अनुभव कर रहा है.