उत्तर प्रदेश में रेडीमेड गारमेंट्स सेक्टर का हब बनेगा गोरखपुर, प्रदर्शनी में दी जाएगी ट्रेनिंग

By Tatkaal Khabar / 15-03-2021 04:29:28 am | 20008 Views | 0 Comments
#

गोरखपुर रेडीमेड गारमेंट्स सेक्टर का हब बनने वाला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर जिले के दूसरे ओडीओपी उत्पाद के रूप में शामिल रेडीमेड गारमेंट्स के स्थानीय उत्पादों के लिए 15 मार्च से प्रदर्शनी शुरू हो रही है. सप्ताह भर चलने वाली प्रदर्शनी इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बड़ा प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगी. इस दौरान स्थानीय उद्यमियों को केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय की संस्था निट्रा, उत्पादन, डिजाइन की नई प्रविधियों और निर्यात की संभावनाओं पर प्रशिक्षण भी देगी. अगर आप इस सेक्टर में यूनिट लगाने के ख्वाहिशमंद हैं, तो अनुदानित लोन समेत तमाम जानकारियां भी यहां आपके लिए अगर आप इस सेक्टर में यूनिट लगाने के ख्वाहिशमंद हैं, तो अनुदानित लोन समेत तमाम जानकारियां भी प्रदर्शनी में आपके इंतजार में है. इंतजार में है. 90 के दशक में हैंडलूम उत्पादों का था बड़ा केंद्र बता दें कि 90 के दशक में गोरखपुर हैंडलूम उत्पादों का बड़ा केंद्र हुआ करता था. सरकारों की अनदेखी के कारण यह सेक्टर बदहाल होने लगा. ऐसे में यहां के हैंडलूम सेक्टर से जुड़े कारीगर दिल्ली, सूरत, लुधियाना जाकर रेडीमेड गारमेंट्स की फैक्ट्रियों में सिलाई का काम करने लगे. गोरखपुर के सांसद के रूप में योगी आदित्यनाथ हमेशा हैंडलूम से जुड़े बुनकरों का मुद्दा लोकसभा में उठाते रहे. 2017 में प्रदेश की कमान संभालने के बाद उन्होंने बुनकरों की बदहाली दूर करने के साथ ही यहां रेडीमेड गारमेंट्स सेक्टर की व्यापक संभावनाओं का रोडमैप भी तैयार कराया. सीएम की पहल पर रेडीमेड गारमेंट्स को गोरखपुर की एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना में शामिल किया गया. बढ़ी उद्यमियों की दिलचस्पी, बनने जा रहा गारमेंट पार्क सीएम योगी, गोरखपुर को रेडीमेड गारमेंट्स का हब बनाने की घोषणा कर चुके हैं. उनकी इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से गोरखपुर महोत्सव के दौरान 13 जनवरी को गोरखपुर आए अपर मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल ने रेडीमेड गारमेंट्स उद्यमियों के साथ बैठक की थी. उद्यमियों को सरकार की तरफ से हर स्तर पर मदद दिए जाने के साथ ही उन्होंने यहां अलग से गारमेंट पार्क बनाने की बात भी कही थी. इसी के तहत गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र के भीटीरावत में पचास एकड़ में गारमेंट पार्क बनने जा रहा है. 60 स्टॉलों पर स्थानीय रेडीमेड गारमेंट्स उत्पादों को मिलेगा मंच प्रदर्शनी के दौरान 60 स्टॉलों पर स्थानीय स्तर पर उत्पादित रेडीमेड गारमेंट को बड़ा मंच मिलेगा. लोग उन उत्पादों की जानकारी लेने के साथ ही इनकी खरीदारी भी कर सकेंगे. हाल फिलहाल गोरखपुर में लेगिंग्स, टीशर्ट, शर्ट जींस व होजरी के उत्पाद बनाए जा रहे हैं. प्रदर्शनी में रेडीमेड गारमेंट्स सेक्टर में काम आने वाली मशीनरी का भी प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही यह जानकारी भी दी जाएगी कि ओडीओपी के तहत अनुदानित लोन लेकर कैसे रेडीमेड गारमेंट की यूनिट लगाई जा सकती हैं.