Assembly Elections 2021: असम की चुनावी जनसभा में PM मोदी ने भरी हुंकार - कांग्रेस वोट के लिए कुछ भी कर सकती है
पश्चिम बंगाल के बाद पीएम मोदी ने आज असम में एक जनसभा को संबोधित किया. असम के बिहपुरिया की इस रैली में राज्य के सीएम भी मौजूद थे. यहां पीएम मोदी ने कहा ''कांग्रेस के लंबे कालखंड में जिन सत्रों और नामघरों को अवैध कब्जाधारियों के हवाले किया गया था, उनको आज मुक्त किया गया है. ये हम सभी के लिए कितने कष्ट का कारण था कि बताद्रवा थान को भी इन्होंने नहीं छोड़ा था. इन पवित्र स्थानों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया''.
अपनी जनसभा में पीएम मोदी ने कहा ''कांग्रेस का हाथ आज ऐसे लोगों के साथ है, जिसका आधार असम की पहचान को तबाह करना है. जो दल घुसपैठ पर फला-फूला हो, आज उसके वोटबैंक पर कांग्रेस असम की सत्ता हथियाना चाहती है. जो दल असम के मूलनिवासियों के साथ भेदभाव का प्रतीक रहा कांग्रेस उसके हाथ में असम को सौंपने की बात कर रही है.'' उन्होंने कहा '' कांग्रेस वोट के लिए कुछ भी कर सकती है, किसी का भी साथ ले सकती है और जरूरत पड़ने पर किसी को धोखा भी दे सकती है.''
इससे पहले पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी ने एक जनसभा को सम्बोधित किया. बंगाल में पीएम मोदी ने कहा ''आज़ादी की लड़ाई के हर नायक-नायिका को सम्मान देने के लिए पूरा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आज़ादी के 75 साल के उत्सव में पश्चिम बंगाल का विशेष महत्व है. आज़ादी की लड़ाई में दिए गए हर योगदान को भावी पीढ़ी तक पहुंचाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है.'' पीएम ने कहा ''दीदी आजकल मेदिनीपुर में आकर बार-बार बहाने बना रही हैं, दीदी उन बहनों और परिवारों को जवाब नहीं दे पाई जिनको पहले अंफान ने तबाह किया और फिर तृणमूल के टोलाबाजों ने लूट लिया''.
पीएम मोदी ने कहा '' बंगाल के कोने से कोने से अब एक ही आवाज़ आ रही है, बंगाल के हर घर से एक ही आवाज़ आ रही है, बंगाल के हर मुख से एक ही आवाज़ आ रही है कि 2 मई दीदी जाछे और आसोल परिवर्तन आछे.'' पीएम ने कहा ''जब जरूरत होती है तो तब दीदी दिखती नहीं. लेकिन जब चुनाव आता है तो दीदी कहती हैं- सरकार दुआरे-दुआरे. यही इनका खैला है.