असम में अवैध घुसपैठ पर नहीं होने देंगे राजनीति, असम और बंगाल में बनेगी भाजपा सरकार:राजनाथ सिंह
अवैध घुसपैठ पर सभी से राजनीति करने से बचने की अपील करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि यदि भाजपा सत्ता में फिर आई तो बांग्लादेशी घुसपैठियों को असम में नहीं रहने दिया जाएगा। असम के लुमडिंग में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश से घुसपैठ को रोकने के लिए भाजपा सरकार ने असम में समूची भारत-बांग्लादेश सीमा पर इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली स्थापित कर दी है।
राजनाथ ने कहा- हम अवैध घुसपैठ पर राजनीति नहीं होने देंगे
उन्होंने कहा, हम अवैध घुसपैठ पर राजनीति नहीं होने देंगे। असमी संस्कृति और पहचानअवैध घुसपैठ पर सभी से राजनीति करने से बचने की अपील करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि भाजपा सत्ता में फिर आई तो बांग्लादेशी घुसपैठियों को असम में नहीं रहने दिया जाएगा। घुसपैठ को रोकने के लिए इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली स्थापित कर दी है।
राजनाथ ने कहा- अकेले भाजपा ही ऐसी पार्टी जिसने असम का किया विकास
उन्होंने कहा कि असम में पहले से ही हमारी सरकार है और इस बार हम बंगाल में भी सत्ता में आएंगे। उन्होंने कहा कि अकेले भाजपा ही ऐसी पार्टी जिसने असम का विकास किया। हमारे पास मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और उनकी की उपलब्धियों की लंबी सूची है।
रक्षा मंत्री ने कहा- भाजपा सरकार कक्षा आठ तक निशुल्क शिक्षा, भूमिहीनों को जमीनों के पट्टे देगी
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बच्चों को कक्षा आठ तक निशुल्क शिक्षा और भूमिहीनों को जमीनों के पट्टे देगी। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं से दलालों और बिचौलियों को दूर करने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी गरीबों का बैंक खाता खुलवाया है।