Bengal Assembly Election 2021 LIVE Rally : खेला होबे से बंगाल की जनता नहीं डरती हैं: अमित शाह
Bengal Assembly Election 2021 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुरुलिया की रैली में कहा कि चुनाव के दिन एक भी गुंडे आपको नहीं दिखेंगे. बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. बंगाल के चुनावी समर में अब मिथुन चक्रवर्ती भी कूद पड़े हैं. मिथुन बीजेपी कैंडिडेट के पक्ष में बांकुड़ा में रोड शो कर रहे हैं. बीजेपी और टीएमसी ने अंतिम दिन प्रचार अभियान के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अरे दीदी आप हमें क्या डराती हो, खेला होबे से हम डर जाएंगे क्या.दीदी आपको मालूम नहीं है, बंगाल का छोटा बच्चा भी फुटबॉल खेलता है, आपके 'खेला होबे' से कोई नहीं डरता.
रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमने 250 BPO के जरिये यहां के आदिवासी और कुर्मी भाइयों को नौकरी देने का वादा किया है. हर घर मे 5 साल में कम से कम एक रोजगार भाजपा की सरकार देगी. शाह ने आगे कहा कि आप लोगों को गंभीर बीमारी आने पर कोलकाता जाना पड़ता है. हमने तय किया है कि जंगलमहल में हम नया एम्स बनाकर, आदिवासी और कुर्मी भाइयों को स्वास्थ्य की आधुनिक सुविधाएं देंगे.अमित शाह ने कहा कि यहां पहले वामपंथियों ने उद्योग स्थापित नहीं होने दिए, उसके बाद दीदी ने यहां से उद्योगों को भगाने का काम किया. टीएमसी हो या वामपंथी, ये रोजगार नहीं दे सकते. रोजगार चाहिए, तो यहां एनडीए की सरकार बनाइए.
अमित शाह ने कहा
पुरुलिया के बाघमुंडी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि टीएमसी की सरकार रोजगार नहीं दे सकती है. अमित शाह ने कहा कि आजसू के कैंडिडेट को आप सभी लोग मिलकर जिताएं.