चैतन्य महाप्रभु की धरती में अब बम के धमाके सुनाई देते हैं: राजनाथ सिंह

By Tatkaal Khabar / 25-03-2021 11:18:55 am | 12033 Views | 0 Comments
#

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से सूबे में बीजेपी के सियासी दिग्गजों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में गुरुवार को बंगाल में एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हुंकार भरी। वहीं दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी गर्जना सुनाई दी। राजनाथ सिंह ने बीजेपी के लिए तीन जनसभाएं की हैं। इन जनसभाओं में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला।

राजनाथ तीन और योगी करेंगे चार सभाएं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन सभाएं करेंगे. ये सभा जयनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, चंडीतला विधानसभा क्षेत्र के गराल गच हाई स्कूल और तेलडांगा विधानसभा क्षेत्र के सिमलापाल हाई स्कूल में होगी. वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ  तीन सभाएं करेंगे. पहली सभा सागर विधानसभा क्षेत्र के रूद्र नगर लंका कंदा मैदान, दूसरी सभा चंद्रकोणा विधानसभा क्षेत्र के जयंती खेजुरी डांगा मैदान और नंदीग्राम विधानसभा में नंदीग्राम तेखाली बाजार मैदान में होगी. बता दें कि नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं और बीजेपी ने उनके खिलाफ शुभेंदु अधिकारी को मैदान में उतारा है.