संजय दत्त ने लगाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज

By Tatkaal Khabar / 24-03-2021 02:55:07 am | 11573 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने मंगलवार को कोरोना का पहला डोज लगवाया. उन्होंने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी थी. इसके साथ ही उन्होंने पूरी टीम को धन्यवाद भी किया है. उन्होंने मुंबई के बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना वैक्सीन का यह पहला डोज लगवाया है.

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ' मैंने कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज आज बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर पर लगवाया है. मैं डॉ. धेरे और उनकी पूरी टीम को इस तरह का शानदार काम करने के लिए बधाई देना चाहता हूं. उनके और उनकी कड़ी मेहनत के लिए मेने मन में बहुत प्यार और सम्मान है, जय हिंद. '

बताते चलें कि लॉकडाउन के बीच लोगों के चहेते संजय दत्त को कैंसर हो गया था. इस दौरान उनके सलामती के लिए लोगों ने काफी दुआएं की. संदय ने अपनी मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए ब्रेक भी लिया था. फिर बहुत जल्द उन्होंने अपना इलाज करवाया और स्वस्थ होकर दोबारा काम पर लौटे.