बांग्लादेश 50वें स्वतंत्रता दिवस: PM मोदी बोले- कोई ताकत बांग्लादेश को गुलाम नहीं रख सकती
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश के 50वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ढाका से संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा कि उनके लिए जीवन का अनमोल पर है. उन्होंने कहा कि मैं सभी भारतीयों की तरफ से आप सभी बांग्लादेश के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि कोई भी ताकत बांग्लादेश को गुलाम नहीं रख सकती है.
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की आजादी में इंदिरा गांधी का योगदान सर्वविदित है. पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश के स्वाधीनता संग्राम को भारत का समर्थन प्राप्त था. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की आजादी हमारा पहला संघर्ष था, उस वक्त मैं करीब 20-22 साल का था.
उन्होंने कहा कि शेख मुजीबुर रहामान ने अपना जाना न्योछावर किया. उन्होंने कहा कि मुक्ति युद्ध में शामिल कई भारतीय सैनिक आज यहां पर शामिल है और यह उनके लिए खुशी की बात है. पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश के 50 उद्यमियों को बांग्लादेश की 50 आजादी की वर्षगांठ पर भारत आने के न्यौता देता हूं.