UP: सीएमओ ने लखनऊ में मदद के लिए जारी किए ये हेल्‍पलाइन नंबर

By Tatkaal Khabar / 19-04-2021 03:02:44 am | 16625 Views | 0 Comments
#

उत्‍तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी लखनऊ में मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने लोगों की मदद के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं. बता दें कि यूपी में कल रविवार को एक ही दिन में अब तक सर्वाधिक 129 लोगों की मौत हो गई और 30,596 नए केस सामने आए. यूपी सीएमओ के द्वारा जारी नंबरों पर लखनऊ में कोविड संक्रमण संबंधी समस्‍या को लेकर लोग मदद मांग सकते हैं.

सीएमओ की ओर से जारी नंबरों में लखनऊ में कोरोना मरीज अलग-अलग सुविधाओं के लिए अलग-अलग हेल्‍पलाइन नंबर पर सहायता मांग सकते हैं. 

कोविड मरीजों की सहायता जारी हेल्‍पलाइनों का विवरण कुछ प्रकार है:- 

इमरजेंसी: 111

एम्‍बुलेंस/ सीएमओ कंट्रोल रूम: 0522-2622080
भर्ती, आइसोलेशन, मेडिकेशन के लिए हेल्‍पलाइन: 638900137, 0522-4523000, 522-2610145, 18001800541

हेल्‍पलाइन: 9918001558, 9918001519,9918001450, 9918001704,8707453233,

इंडियन मेडि. एसो. हेल्‍पलाइन : 9999672238, 9999672239
हेलो डॉक्‍टरर्स हेल्‍पाइन : 0522-3515700
कोविड कंट्रोल रूम: 0522-4523000, 0522-2610145

सीसीआर सीएमओ ऑफिस कंट्रोल रूम: 9454419684

एकीकृत कोविड कमांड सेंटर ( Integrated Covid CommandCentre): PGRS: 0522-4523000, Pre Hospital:0522-4523010, Home Isolation:0522-4523011

इमरजेंसी (केवल एसओएस):  9616116349

सरकारी अधिकारी डॉ. रवि पांडेय, सीएमओ कंट्रोल रूम ( CMO Control Room) नंबर: 7007111277, 7376019029

डॉ एके चौधरी सीएमओ ऑफिस: 9411478966

डॉ. केके सक्‍सेना सीएमओ ऑफि‍स: 9415109308
रितु सुहास (Co incharge) : 8707453233

राजेश शुक्‍ला तहसीलदार: 9838540604