कल होंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में , मुख्यमंत्री योगी से मिलकर करेंगे सरकारी चिकित्सा व्यवस्थाओं का नीरिक्षण
लखनऊ :उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को देखते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार 11 तारीख को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में कोरोना के इलाज़ से सम्बंधित विशेष व्यवस्थाओं की समीक्षा स्वं करने आ रहे है .
यहाँ पर राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे.
राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी एयरपोर्ट से ही हज़ हाउस सरोजनी नगर जायेंगे और वहां की सभी व्यवस्थाओं को देखेंगे .वहां पर HAL की मदद से बन रही कोविद हॉस्पिटल का उसमे वेंटिलेटर से ले कर ऑक्सीजन हॉस्पिटल कर्मचारी व डॉक्टर से वो स्वं मिलकर सारी व्यवस्थाओं को परीक्षण करेंगे .वहां देखने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अटल बिहारी वाजपेयी COVID हॉस्पिटल ावाद शिल्प ग्राम शहीद पथ पर जायेंगे .वहां पर हॉस्पिटल का निरीक्षण करेंगे ये हॉस्पिटल DRDO की मदद से राजनाथ सिंह के अथक प्रयासों से लखनऊ के लोगो की परेशानीओ को कई हद तक राहत देने वाली है जिस तरह से पिछले कई दिनों से यहाँ के लोग बेड और ऑक्सीजन की कमी को झेल रहे थे इससे UP के लोगो को बहुत लाभ मिलेगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर, लखनऊ में 450 बेड से अधिक के अटल बिहारी वाजपेयी कोविद अस्पताल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा अवध शिल्पग्राम में रिकॉर्ड समय में स्थापित किया गया है। यह समर्पित पावर बैकअप और बायो मेडिकल और अन्य अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली के अलावा निर्बाध आपूर्ति के लिए 20 KL ऑक्सीजन टैंक से लैस है।
अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के लिए कोई शुल्क नहीं होगा। मरीजों को मुफ्त में भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार की मदद से डीआरडीओ ने ऑक्सीजन और चिकित्सा आपूर्ति की व्यवस्था की है, जो नि: शुल्क दी जाएगी
अस्पताल को चलाने के लिए आवश्यक सुविधाओं की आपूर्ति, ऑक्सीजन पुनः आपूर्ति, रोगी प्रबंधन और अपशिष्ट निपटान आदि को शामिल करने के लिए सेवा प्रबंधन।
अस्पताल सशस्त्र बलों की एक टीम द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें नर्सों और अर्धसैनिक कर्मचारियों के साथ कई विशिष्टताओं के डॉक्टर शामिल हैं। मेडिकल स्टाफ को देश भर से लाया गया है। गहन प्रशिक्षण, अस्पताल में कमीशन से पहले स्थापित उपकरणों और कोविद प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल की गुणवत्ता जांच पूरी हो गई है।