WhatsApp में आ गया चैट को ट्रान्सफर करने से जुड़ा कमाल का फीचर, जानिए कैसे करेगा काम
प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चर्चा में चल रहा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर ला रहा है। इस फीचर की मदद से आप अपने एक नंबर से दूसरे नंबर पर अपनी पूरी चैट ट्रान्सफर कर सकेंगे। बता दें कि इस फीचर का लोगों को काफी समय से इंतज़ार था। यह फीचर यूजर्स की उस समस्या का हल है जहां कोई उपयोगकर्ता नए डिवाइस को खरीदने के बाद चैट हिस्ट्री ट्रान्सफर नहीं कर पता है और उसके सारे जरूरी मेसेज पुराने फोन में ही रह जाते हैं। WhatsApp कई डिवाइस के बीच चैट ट्रांसफर को सरल बनाने के लिए इस खास फीचर पर काम कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक WhatsApp नए फोन पर चैट को माइग्रेट करने के लिए स्विच टू का न्यू फोन का ऑप्शन देगा। यह ऑप्शन ये भी पूछेगा की क्या आपका फोन नंबर भी बदला है। व्हाट्सऐप का कहना है कि यह ऑप्शन सिर्फ एक बार दिया जाएगा। चैट माइग्रेट करने की सर्विस केवल एक बार फोन बदलने के दौरान ही मिलेगी, उसके बाद नहीं।
फोटो, विडियो, चैट सब हो जाएंगे ट्रान्सफर
WhatsApp Chat को एक नंबर से दूसरे नंबर पर ट्रांसफर करने की सुविधा तभी उपलब्ध होगी जब यूजर अपने व्हाट्सऐप अकाउंट से किसी नए नंबर को लिंक करेगा। इस प्रोसेस के जरिए आपकी चैट आपके फोन में मौजूद फोटो, विडियो और मीडिया एलिमेंट भी ट्रान्सफर हो जाएंगे।
एंड्रॉयड और आईओएस के बीच भी चैट ट्रान्सफर हो पाएगा
नए WhatsApp फीचर के आने के बाद एंड्रॉयड और आईओएस के बीच चैट ट्रांसफर भी मुमकिन हो पाएगा। अभी यूजर्स को इसके लिए समस्या का सामना करना पड़ता है। जब वह एंड्रॉइड से आईओएस स्मार्टफोन में चैट और फोटो-वीडियो ट्रांसफर करते थे तो उनकी चैट का बैकअप नहीं मिलता था। लेकिन नए फीचर की बदौलत यह काम आसान हो जाएगा।
दूर हो जाएगी ये परेशानी
अभी WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल एक ही फोन नंबर पर कर पाते हैं। यानी WhatsApp अकाउंट चालू रखने के लिए आपको ना चाहते हुए भी फोन नंबर एक्टिव रखना होता है। इसके साथ ही अगर आप किसी एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर स्विच करते हैं, तब भी चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने की सुविधा WhatsApp नहीं देता है। लेकिन इस फीचर के रोलआउट होती ही ये परेशानी दूर हो जाएगी।