Tata की सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी HBX लॉन्च को तैयार, मिलेंगे शानदार फीचर्स और कीमत हो सकती है 5 लाख रुपये
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही बाजार में अपनी नई माइक्रो एसयूवी HBX (कोडनेम) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस एसयूवी के प्रोडक्शन रेडी वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी ने बीते साल इस माइक्रो एसयूवी के कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था।
इसके प्रोडक्शन वर्जन को कवर किया गया था, लेकिन इसके डिजाइन से जुड़ी कुछ बातें सामने आई हैं। इसमें एलॉय व्हील के साथ लाइटिं सिस्टम को भी शामिल किया गया है। इसका फ्रंट डिजाइन काफी हद तक टाटा हैरियर प्रेरित है, इसमें स्पलिट हेडलैंप और स्लीक LED डे टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं। DRL को ग्रिल के उपर की तरफ दिया गया है और इसे क्रोम से सजाया गया है। एसयूवी के बॉडी पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग भी दिया गया है जो कि इसे स्पोर्टी लुक देता है।
इंजन क्षमता: इस एसयूवी में 1.2-लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त नेचुरल एस्पायर्ड इंजन दिया गया है जो कि आपको टिएगो और अल्ट्रॉज में भी मिलता है। ये इंजन 86bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी इसे 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उतार सकती है, जो कि 100bhp की पावर जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
इसका प्रोडक्शन वर्जन काफी हद तक कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही है। इसकी लंबाई 3,840mm, चौड़ाई 1822mm और उंचाई 1635mm है। इसमें 2450mm का व्हीलबेस दिया गया है। यहां तक की एसयूवी का इंटीरियर भी काफी हद तक कॉन्सेप्ट जैसा ही है। इसमें फ्लोटिंग ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ब्लैक फैब्रिक सीट्स, Harman के शानदार ऑडियो सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल, एम्बीएंट लाइटिंग, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स मिलते हैं।