अमिताभ त्रिवेदी "अमित"
.लखनऊ की सरजमीं अवध की शान रही है .....यहां से हमेशा बहुत ही विद्वान और दिग्गज नेता ही चुनाव जीते हैं विगत लोकसभा में अटल बिहारी वाजपेई क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री रहे उनकी सरजमी लखनऊ रही लखनऊ के यशस्वी सांसद देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह भौतिक शास्त्र के लेक्चरर रहे उसी विज़न के साथ लखनऊ के सांसद चुने जाने के बाद 15 वर्षों से एक लाख प्रति वर्ष बढ़ती हुई जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए चतुर्दिक विकास को गति देने के लिए महा योजना के अंतर्गत बहुत सारे कार्य प्रारंभ किए जिनमें सबसे पहले .......हाईवे रोड इंफ्रास्ट्रक्चरलखनऊ के अंदर सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर में 336 करोड़ की लागत से हैदर कैनाल का गंदा पानी गोमती में गिरने से बचाने के लिए एसटीपी राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो गई टेंडर प्रक्रिया में है सड़क ड्रेनेज पर वार्ड स्तरीय सुविधाओं में सांसद निधि से 15 करोड़ के कार्य पूर्ण लगभग 5 करोड़ के कार्य प्रस्ताव प्रेषित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लांचिंग के बाद 105903 लोगों को कनेक्शन दिए जा चुके हैं दिव्यांग जनों को मोटरसाइकिल साइकिल रिक्शा कान वाले श्रवण यंत्र के 2 बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए लगभग 16 सौ दिव्यांगजन लाभान्वित किए गए डोडा अंतर्गत 194 लाभार्थियों को निशुल्क आवास प्रदान किए गए शायद उल्लाह गंज वार्ड में 100 किलोमीटर चलता कि पानी का टंकी का लोकार्पण सामुदायिक केंद्र का लोकार्पण प्रधान मंत्री आवासों में 2566 लाभार्थियों को प्रथम किस्त का भुगतान दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत पलटन छावनी मोहल्ला पुर में नए आश्रयहीन भवन का निर्माण लगभग 208 करोड़ की लागत से इसी प्रकार से डालीगंज चंपकलाल रोड कानपुर चुंगी रोड आश्रम इन भवनों के अंतर्गत उच्चीकृत कार्य का 113.19 लाख से कराया जा चुका है बहुत से कार्य योजना के अंतर्गत हैं सीसीआर की 33 साल के 21 समरसेबल पंप केजीएमयू के रैन बसेरा में लगभग 8 करोड़ से इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण 8 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण पावर ग्रिड कारपोरेशन से 516 लाइन लग चुकी है और 500 और लगेंगी
में से 5400 करोड़ की लागत से 104 किलोमीटर 8 लाइन आउटर रिंग रोड स्वीकृत कराई गई कुर्सी रोड पर फैजाबाद रोड तक 15 किलोमीटर का सेक्शन का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है देवा रोड पर दो फ्लाईओवर अंडर 56 माइनर ब्रिज एक मेजर ब्रिज का निर्माण पूरा किया जा चुका है फैजाबाद रोड पर सुल्तानपुर सेक्शन में 12 किलोमीटर लंबी नहर के दोनों और 33 लेन चोरी के रेलवे का निर्माण लोक निर्माण के द्वारा किया जा रहा है जिसकी लागत 255 करोड़ की है उत्तर रेलवे की लखनऊ बाराबंकी रेलवे लाइन में 65 करोड़ की लागत से 4 लाइन का रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण पूर्णता की ओर बढ़ रहा है शारदा नहर की दोनों पटरी गोमती नदी पर तीन-तीन लेन के दो पुलों का निर्माण स्लीपवेल लाइन पर 3 सीटों का भी निर्माण मटियारी क्रॉसिंग पर स्थानीय व्यापार मंडल निवासियों की मांग पर अंडरपास का भी निर्माण करा दिया गया लखनऊ कानपुर हाईवे पर 4 स्थानों पर लंबे फ्लाईओवर मांगे गए थे जिसके बदले में कानपुर लखनऊ के बीच एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे स्वीकृत हो गई इसकी लंबाई 75 किलोमीटर होगी फिजिबिलिटी रिपोर्ट दाखिल हो चुकी है धारा 3A के अंतर्गत गजट नोटिफिकेशन मंत्रालय के अंतिम प्रक्रिया में है. लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे nh फोरलेन का चौड़ीकरण लगभग 20 16 करोड़ की लागत से प्रगति पर है लखनऊ हरदोई रोड राष्ट्रीय राज्य मार्ग घोषित करके फोरलेन की ओर प्रगति की और बढ़ रहा है इसके बाद लखनऊ के चारों शहर फोरलेन सड़कों से जुड़ जायेंगे कुकरैल फ्लाईओवर का कार्य 2012 से रक्षा संपदा निदेशालय के विरोध के कारण रुका हुआ था जिसका गृहमंत्री राजनाथ सिंह के व्यक्तिगत प्रयासों से मनोहर पर्रिकर तत्कालीन रक्षा मंत्री से वर्किंग परमिशन जारी कराई गई. नगर के आंतरिक सबसे लंबे फ्लाईओवर ब्रिज की मांग नितिन गडकरी ने स्वीकृति जिसमें लाल कुआं से राजेंद्र नगर तक 126 करोड़ की लागत से और हैदर गंज से राजाजीपुरम 49 करोड़ और हैदर गंज से चरक पैथोलॉजी 128 करोड़ की स्वीकृति दी जा चुकी है कार्य शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है.......... रेल इंफ्रास्ट्रक्चर..... उत्तर रेलवे लखनऊ पर 4 विद्युत 40 चिड़िया 5 लिफ्ट स्टेशन यार प्रवेश निकासी के लिए चार रेलवे लाइनों की इंटरलॉकिंग कार्य स्वीकृत चारबाग रेलवे स्टेशन की भारी भीड़ में कैंट आलमबाग की ओर सेकंड इंट्री बनाने का प्रस्ताव री डेवलपमेंट का कार 18 100 करोड़ की लागत से स्वीकृत 18 अप्रैल को शिलान्यास किया गया सेकंड एंट्री ग्राम 53 भवन एक आवश्यक कार्य करने के लिए यात्री पार्किंग सुविधाओं का निर्माण नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन द्वारा यह कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है आलमनगर स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन बनाकर गाड़ियों को रोकने यात्रियों को उतरने चढ़ने की सुविधा लगभग 97 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई जिसको भी 18 अप्रैल को शिलान्यास किया जा चुका है पूर्वोत्तर रेलवे चारबाग जंक्शन में एक्सीलेटर लिफ्ट डालीगंज सिटी स्टेशन नवीन भवन सेकेंडरी एग्जिट सुविधाओं का विस्तार गृह मंत्री द्वारा गोमती नगर रेलवे स्टेशन को टर्मिनस बनाने की मांग पर 19 सौ करोड़ की लागत से स्वीकृति प्रदान की गई जिसमें एनबीसीसी द्वारा हाईटेक पैसेंजर फ्रेंडली आधार रखा गया है जिसमें वर्तमान में 14 यात्री के आवागमन चंपा बढ़ाकर लगभग 40000 की जाएगी तीन नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे मुख्य गाड़ियों के यात्रीगण यहां चढ़ उतर सकेंगे ........एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर... अमौसी एयरपोर्ट पर एक अलग टर्मिनल T3 का निर्माण किया जा रहा है जिसकी लागत 1383 करोड़ होगी एक करोड़ यात्री प्रतिवर्ष हैंडलिंग की क्षमता 30 एलिवेटर 51 से लेटर और 14 पैसेंजर बोर्डिंग का प्राविधान होगा लखनऊ के सांसद देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह एक सहृदय लगभग हर महीने लखनऊ की जनता से मिलने आते हैं यहां की कार्यकर्ताओं से आम जनमानस से भेंट करते हैं कार्यक्रमों में शरीक होते हैं . संसदीय क्षेत्र के लोगों के सुख और दुख में सदैव शामिल होते हैं उसके अलावा उनके प्रतिनिधि पूर्व आईएएस, निदेशक सूचना एवं सचिव उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण. जिनको जनता की सेवा का लंबा अनुभव है.... दिवाकर त्रिपाठी... उतनी ही तन्मयता से जनता की सेवा में लगे रहते हैं किसी को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो उसके निवारण का तुरंत प्रयास किया जाता है और सहज.... सुलभ....