कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद फेसबुक पर झलका बाबुल सुप्रियो का दर्द...

By Tatkaal Khabar / 07-07-2021 02:06:02 am | 10673 Views | 0 Comments
#

केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल व विस्तार से पहले कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। कई बड़े चेहरों समेत बाबुल सुप्रियो को मोदी कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो का फेसबुक पर दर्द झलका है।सुप्रियो ने फेसबुक पर इस्तीफे की पुष्टि करते हुए लिखा, ‘‘'जब धुआं उठता है तो कहीं न कहीं आग जरूर होती है। मैं खुद आप सबको बताना चाहता हूं कि मैंने मंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया है। मुझसे ऐसा करने के लिए कहा गया और मैंने कर दिया।'उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘‘ मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं कि उन्होंने मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में मुझे देश की सेवा करने का अवसर दिया।’’ सुप्रियो ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि आज मैं भ्रष्टाचार के किसी दाग के बिना जा रहा हूं । मैंने अपनी पूरी शक्ति के साथ अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा की और आसनसोल के लोगों ने दोबारा सांसद के रूप में वोट देकर मुझपर भरोसा जताया।उन्होंने बंगाल से मंत्री बनाए जाने वाले अपने सहयोगियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वह अपने लिए दुखी हैं लेकिन उनके (मंत्री बनाये जाने वालों) लिए खुश हैं। बाबुल सुप्रियो मोदी मंत्रिमंडल में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्‍य मंत्री थे।