बेटे युग देवगन का फिटनेस वीडियो अजय देवगन ने किया शेयर
बॉलीवुड के सुपस्टार अजय देवगन ने अभी हाल ही में ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ चैलेंज पर अपने बेटे युग का एक वीडियो सेयर किया है।
वीडियो में युग देवगन पहले खड़े होकर लेटते हुए डिप्स मारते हैं और फिर खड़े हो जाते हैं। फिर एक हाथ के सहारे से फ्लिप मारते नाजा आ रहे हैं। इसके बाद एक रॉड से उलटे लटकते हुए क्रंचेस मारते है फिर एक खड़े गद्दे का हाथों से सहारा लेकर उस पर घूमते हैं। फिर एक रॉड पकड़कर पुल-अप्स करते हैं।
युग इस वीडियो से यंग इंडिया को एक चुनौती दे रहे है। इस वीडियो को देश केप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को टैग किया गया है l