करीना का ज़बरदस्त फैन है ये एक्टर
एक्ट्रेस करीना कपूर खान और ‘वीर डी वेडिंग’ की उनकी सह-कलाकारों सोनम कपूर , स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया ने आगामी टेलीविजन धारावाहिक ‘नागिन 3’ के एक विशेष सीक्वेंस की शूटिंग की। अभिनेता अंकित मोहन का कहना है कि यह सीक्वेंस लाजवाब है।
‘नागिन 3’ में युवी की भूमिका निभा रहे अंकित करीना के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
अंकित ने एक बयान में कहा, ‘‘पर्दे पर उनकी उपस्थिति शानदार है। मैं हमेशा से उनकी सुंदरता से मोहित रहा हूं, लेकिन अब यह जानकर कि वह एक जमीन से जुड़ी हुई और गर्मजोशी भरी शख्स हैं, मैं उनका और भी बड़ा प्रशंसक हो गया हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब हम विशेष सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने मुझे सहज महसूस कराया। यह मजेदार सीक्वेंस है और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में उनके साथ फिर शूटिंग का मौका मिलेगा।’’