मुख्यमंत्री योगी हरदोई में सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र/स्वीकृति पत्र वितरित किए

लखनऊ: 02 जून, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद हरदोई भ्रमण के दौरान भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के 22 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र/स्वीकृति-पत्र वितरित किये। इसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सामूहिक बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, मिशन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) के लाभार्थी शामिल हैं।
प्रमाण-पत्र/स्वीकृति पत्र प्राप्त करने वालों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के मो0 मशरूर खां एवं श्री दलजीत सिंह, प्रधानमंत्री जन-धन योजना के श्री अमित व श्री पुष्पेन्द्र, प्रधानमंत्री सामूहिक बीमा योजना के श्री सतीश कुमार व श्री राम कृपाल, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के श्री अनुज कुमार व श्री लाला राम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की सुश्री शान्ती देवी व श्री श्याम बाबू, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की सुश्री अनीता एवं सुश्री सरोज, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के श्री गोमिता व सुश्री रमाकान्ती, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की सुश्री श्वेता शुक्ला व श्री जीत बहादुर, स्वच्छ भारत मिशन के श्री विदुर जी मिश्र एवं श्री शशांक शेखर मिश्र तथा इन्द्रधनुष मिशन की कु0 कनिष्का सिंह व श्री समर सहित प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के श्री मान सिंह एवं श्री अनुज कुमार सिंह आदि सम्मिलित थे।