रतन टाटा ने कहा;Welcome Back, Air India’
टाटा समूह को 68 साल बाद एक बार फिर एयर इंडिया की कमान मिली है. एयरलाइन की घर वापसी के लिए टाटा संस ने 18 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाई है. एयर इंडिया की बोली जीतने के बाद टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) ने ट्वीट कर कहा, ‘Welcome Back, Air India’. रतन टाटा ने कहा कि एयरलाइन समूह के लिये एक मजबूत बाजार अवसर प्रदान करती है. हालांकि, कर्ज में डूबी एयर इंडिया को पटरी पर लाने के लिये काफी प्रयास की जरूरत होगी. उन्होंने कहा, ‘एयर इंडिया का फिर से स्वागत है.’
टाटा ने एक बयान में कहा, ‘टाटा समूह का एयर इंडिया के लिये बोली जीतना बड़ी खबर है.’ उन्होंने यह स्वीकार किया कि कर्ज में डूबी एयर इंडिया को पटरी पर लाने के लिये काफी प्रयास की जरूरत होगी, लेकिन यह जरूर है कि टाटा समूह के विमानन उद्योग में मौजूदगी को यह मजबूत बाजार अवसर उपलब्ध कराएगी.’ सरकार ने शुक्रवार को कहा कि टाटा संस की विशेष उद्देश्यीय इकाई (एसपीवी) ने एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिये स्पाइसजेट प्रवर्तक अजय सिंह की अगुवाई वाले समूह को पीछे छोड़ते हुए सफल बोली लगायी है.