महाराष्ट्र सरकार की बड़ी घोषणा, कोविड मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को दिए जाएंगे 1.21 लाख रुपये
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना काल (Corona Crisis) में अपनी जान को मुश्किल में डाल कर काम करने वाले डॉक्टरों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी सरकारी और म्यूनिसिपल मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले रेजीडेंट डॉक्टरों को 1.21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है.
महामारी के दौर में कोरोना का संक्रमण की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र को ही पड़ी है. एक समय कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर था. जब कोरोना का संक्रमण तेजी पर था तब महाराष्ट्र में ही सबसे ज्यादा हर दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे थे. हालांकि पहले से अब राज्य में कोरोना की रफ्तार में काफी गिरावट दर्ज की गई है और अब मृत्यु दर का ग्राफ भी नीचे गिरा है.
तेजी से चल रहा वैक्सीनेशन
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 65 लाख 73 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. मौजूदा समय में राज्य में 33 हजार से अधिक एक्टिव मामले हैं. वहीं अगर कोरोना से अब तक हुई मौतों की बात करें तो राज्य में भी तक 1 लाख, 40 हजार 470 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से काबू पाने के लिए राज्य सरकार तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चला रहा है. राज्य में अब तक 8 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है.