मोदी को 2024 में PM बनाना है तो 2022 में करना होगा ये काम:अमित शाह

By Tatkaal Khabar / 29-10-2021 03:18:21 am | 12019 Views | 0 Comments
#

लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर तमाम अटकलें खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि अगर 2024 में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को प्रधानमंत्री बनाना है तो 2022 में एक बार फ‍िर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को मुख्यमंत्री बनाना होगा.

लखनऊ से सदस्यता अभियान की शुरुआत
शुक्रवार को लखनऊ में अमित शाह ने 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' नारे के साथ भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की. उन्होंने अवध क्षेत्र के शक्ति केंद्र संयोजक/प्रभारियों को संबोधन में कहा कि भाजपा के लोग जब कमल का झंडा और नारा लेकर चलते हैं तो विपक्षी दलों के दिल दहल जाते हैं. इस दौरान अमित शाह ने कहा, ‘यह चुनाव भारत माता को विश्व गुरु बनाने का चुनाव है. दीपावली के बाद चुनाव अभियान जोर पकड़ेगा और समर्पण दिखाते हुए कार्यकर्ता इसमें जुट जाएं.’

UP को नंबर 1 राज्य बनाने का लक्ष्य
अपने संबोधन के दौरान शाह ने कहा '2022 में एक बार फ‍िर भाजपा को 300 से अधिक सीटें दीजिए. हम UP को देश में नंबर एक राज्य बनाएंगे. मोदी प्रधानमंत्री हैं और वो UP को जो चाहिए, तुरंत देते हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव की नींव 2022 का उप्र का विधानसभा चुनाव बनेगा. अभी UP में बहुत कुछ करना है. हम फ‍िर से घोषणा पत्र लेकर आएंगे और जो कहेंगे, उसे शत प्रतिशत पूरा करके ही 2027 में फि‍र आपके पास आएंगे.' गृह मंत्री ने कहा कि 2017 के बाद भाजपा ने UP को उसकी वास्तविक पहचान दिलाई और प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ाया.

परिवारवाद पर साधा निशाना
शाह ने कहा ‘भाजपा ने दिखाया कि सरकारें परिवार के लिए नहीं, सूबे के सबसे गरीब व्यक्ति के लिए होती हैं.’ विपक्षी दलों, विशेष रूप से समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि चुनाव के नगाड़े बज गए हैं और जो घर बैठ गए थे, वो लोग नए कपड़े सिलाकर आ गए हैं कि हमारी सरकार बनने जा रही है. शाह ने अखिलेश से उनकी विदेश यात्राओं का हिसाब जनता को देने की मांग करते हुए उन पर तंज किया ‘इन लोगों ने शासन स्वयं के लिए, परिवार के लिए और फिर जाति के लिए किया.. और किसी के लिए नहीं सोचा.’ इसके अलावा अमित शाह ने गांधी और वाड्रा परिवार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा ' कुछ लोग ऐसे होते हैं जो चुनावी मेंढक की तरह चुनाव के वक्त बाहर आते हैं... बस.'

सपा, बसपा पर गरजे शाह
सपा, बसपा पर बरसते शाह ने कहा 'UP में कई साल तक सपा और बसपा का खेल चलता रहा और प्रदेश बर्बाद हो गया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कैराना से पलायन शुरू होता था और लखनऊ में हुक्मरानों को असर नहीं होता था. आज स्थिति अलग है क्योंकि पलायन कराने वालों का ही पलायन हो चुका है.'