बी.एड., टी.ई.टी. 2011 के अभ्यर्थियों द्वारा अपनी नियुक्ति केा लेकर सड़कों पर धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर:congress

By Tatkaal Khabar / 07-06-2018 02:52:23 am | 17021 Views | 0 Comments
#

लखनऊ 07 जून।
विगत कई वर्षों से बी.एड., टी.ई.टी. 2011 के अभ्यर्थियों द्वारा अपनी नियुक्ति केा लेकर सड़कों पर धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होने एवं विगत 2017 में मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा भी अभ्यर्थियों के पक्ष मंे आदेश पारित किये जाने के बावजूद इनका समायोजन न होने तथा अपनी मांगों कोे लेकर आवाज उठाने पर प्रदेश सरकार द्वारा लाठी के बल पर दमन करने एवं गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराये जाने के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के माननीय राज्यपाल से मिलकर बीएड, टीईटी अभ्यर्थियों पर दर्ज मुकदमें वापस लिये जाने एवं नियुक्ति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की प्रति संलग्न है।

Image result for   2011          -
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेता  प्रमोद तिवारी, पूर्व मंत्री सर्वश्री रामकृष्ण द्विवेदी एवं राजबहादुर, पूर्व सांसद ए.पी. गौतम, पूर्व विधायक सर्वश्री सतीश अजमानी एवं  फजले मसूद, डा0 आर0पी0 त्रिपाठी,  वीरेन्द्र मदान, द्विजेन्द त्रिपाठी, अरूण प्रकाश सिंह,  अमरनाथ अग्रवाल,  प्रमेाद सिंह,प्रमोद पाण्डेय,  शिव पाण्डेय, कै0 एस.एस. मक्कड़,  बोधलाल शुक्ला, सी.पी. भारतीय आदि शामिल रहे।