Omicron Alert! भारत में कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री, कर्नाटक में मिले ओमीक्रॉन के दो केस

By Tatkaal Khabar / 02-12-2021 02:19:03 am | 11170 Views | 0 Comments
#

कोरोना के नए वैरियंट ओमीक्रॉन (Omicron) की भारत में एंट्री हो चुकी है. देश में अबतक ओमीक्रॉन वैरियंट संक्रमण दो मामले सामने आए हैं. दोनों ही केस कर्नाटक में मिले हैं. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ज्‍वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने गुरुवार को यह जानकारी दी. कर्नाटक में 66 और 46 वर्षीय दो शख्स कोरोना (corona) के नए वैरियंट ओमीक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि अबतक करीब 29 देशों में ओमीक्रॉन वेरिएंट के 373 केस सामने आ चुके हैं. घबराएं नहीं सतर्क रहें: ICMR DG ICMR के डीजी बलराम भार्गव ने कहा कि कर्नाटक में मिले नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के दोनों मामले INSACOG की जिनोम सिक्‍वेंसिंग प्रयासों के जरिए की गई. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से INSACOG कंसोर्टियम की 37 लेबोरेट्रीज बनाई गई थी. हमें घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना बहुत जरूरी है. कोविड के अनुरूप व्‍यवहार करना और प्रोटोकॉल पालन करना जरूरी है. नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि ओमीक्रॉन वैरियंट को WHO ने 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' के रूप में घोषित किया है. ओमिक्रॉन (Omicron) के 29 देश में 373 केस नोट किए गए हैं. हमारे देश में इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि ये वैरिएंट पहले वाले वैरिएंट की तुलना में पांच गुना तेजी से संक्रमण फैला सकता है. WHO के इनपुट्स में 45 से 52 म्यूटेशन नोट किए गए हैं. पॉल ने कहा कि कोविड19 वैक्‍सीन लेना समय की जरूरत है. वैक्‍सीनेशन में देरी न करें. साउथ अफ्रीका से बेंगलुरु लौटे थे संक्रमित स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, टोटल 10 पॉजिटिव विदेश से लौटे हैं. इनमें अभी तक दो में नए वैरिएंट का संक्रमण मिला है. दोनों लोग साउथ अफ्रीकन नेशनल हैं. ये बिजनेस के सिलसिले में बेंगलुरु आये थे, जिनमें ओमीक्रॉन वैरियंट (Omicron variant) होने की पुष्टि की गई है. सूत्रों के मुताबिक ये वही दो मामले हैं, जिनमें से एक 11 नवम्बर को और दूसरा 20 नवम्बर को बेंगलुरू पहुंचा था. इस दौरान कुल 95 लोग दक्षिण अफ्रीका से आए थे. इनमें से 2 लोग कोविड पॉजिटिव आए थे. कर्नाटक के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने 3 दिन पहले इस बात के संकेत दिए थे कि कोविड पॉजिटिव पाए गए दोनों मामलों के वैरियंट अलग हैं. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने इस बात की पुष्टि की कि दोनों ही कोरोना के ओमीक्रॉन वायरस (omicron virus) से ग्रसित हैं. कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक इनके 39 प्राइमरी और सेकेंडरी कॉन्टेंट को डिटेक्ट किया गया है. इन सभी का टेस्ट किया जा रहा है.