गृह मंत्री अमित शाह ने रोहिताश सीमा चौकी का किया दौरा, जवानों के लिए की वेलफेयर स्कीम जल्द
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को राजस्थान के जैसलमेर में रोहिताश भारत-पाकिस्तान सीमा चौकी (Rohitash Indo-Pakistan border) का दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा की रखवाली कर रहे बीएसएफ के जवानों से भी मुलाकात की। शाह सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों द्वारा की जाने वाली रात्रि गश्त पर करीब से नजर रखेंगे और उनके साथ रात बिताएंगे।
रोहिताश सीमा चौकी का दौरा करने के बाद अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि "वह और भारत में 130 करोड़ लोग रात में चैन की नींद सो पाते हैं, क्योंकि हमें देश की सीमा की रक्षा करने वाले सैनिकों पर विश्वास है।" उन्होंने आयुष्मान भारत योजना को CAPF तक बढ़ाने की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, "देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा फैसला लिया है कि सभी CAPF जवानों और उनके परिवारों को भी अलग से आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा, ताकि वे अपना और अपने परिवार का अस्पतालों में इलाज करा सकें।
गृह मंत्री का राजस्थान दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भाजपा की प्रदेश इकाई में गुटबाजी सुर्खियां बटोर रही है। पिछले हफ्ते, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शक्ति प्रदर्शन किया और राजस्थान के छह जिलों का दौरा किया, जहां उन्होंने COVID-19 पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और मंदिरों का दौरा किया। कथित तौर पर राजे और भाजपा के राजस्थान अध्यक्ष सतीश पुनिया के बीच तनातनी है। रविवार को शाह जयपुर जाएंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वह राजे और पुनिया के बीच के अंतर को शांत करने की भी कोशिश करेंगे।
उन्होंने उदयपुर और राजसमंद जिलों में कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए राजे ने कहा था, "जो लोग इस कार्यक्रम को राजनीतिक कहने की कोशिश कर रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहूंगी कि आने वाला समय भाजपा का है। राजस्थान में जल्द ही भाजपा का झंडा फहराएगा।"
पूर्व सीएम ने कहा था कि उन्होंने 2003 में चारभुजा नाथ मंदिर से परिवर्तन यात्रा शुरू की थी और फिर उनकी पार्टी ने 2003 के चुनावों में 120 सीटें जीती थीं। उन्होंने कहा, "जब हमने चारभुजा नाथ से सूरज संकल्प यात्रा शुरू की, तो भाजपा को 2013 में 163 सीटें मिलीं, जो राजस्थान के इतिहास में किसी भी पार्टी को नहीं मिली है।"