PM मोदी सोमवार को काशी विश्वनाथ गलियारे का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी वाराणसी एयरपोर्ट से सेना के हेलीकॉप्टर से संम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय पहुचेंगे. पीएम विश्वविद्यालय से सड़क मार्ग से बाबा काल भैरव के दरबार हाजिरी लगाने आएंगे. पीएम मोदी 12 बजे दोपहर में कालभैरव के दरबार में हाजिरी लगाएंगे
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के लिए दो दिनों के दौरे पर पहुंचेंगे. काशी सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
पीएम मोदी बनारस दौरे की शुरुआत सबसे पहले काल भैरव के दरबार में पूजन से करेंगे. बाबा कोतवाल से आज्ञा लेकर पीएम मोदी विश्वनाथ धाम पहुचेंगे. पीएम मोदी वाराणसी एयरपोर्ट से सेना के हेलीकॉप्टर से संम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय पहुचेंगे. पीएम विश्वविद्यालय से सड़क मार्ग से बाबा काल भैरव के दरबार हाजिरी लगाने आएंगे. पीएम मोदी 12 बजे दोपहर में कालभैरव के दरबार में हाजिरी लगाएंगे. मोदी काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे और हाजिरी भी लगाएंगे. पीएम मोदी शाम में छह बजे रो-रो सर्विस से गंगा आरती को भी देंखेगे. पीएम मोदी के काशी आगमन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. समूचे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
काशी दौरे के अगले दिन मंगलवार (14 दिसंबर) को पीएम मोदी साढ़े 3.30 बजे स्वरवेद महामंदिर में सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान की 98वीं जयंती में शामिल होंगे. पीएम मोदी बीजेपी शासित कई राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ अहम बैठक भी करेंगे.काशी धाम में हाजिरी लगाने के बाद पीएम मोदी देश भर से आए धर्माचार्यों के साथ मिलकर काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 25 आईपीएस समेत 11,000 जवान सुरक्षा में लगाए गए हैं.