राजभवन में हुआ आज रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन
लखनऊः 8 जून, 2018
रोजा इफ्तार में पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद, पूर्व राज्यपाल सिब्ते रज़ी, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, नेता प्रतिपक्ष विधान सभा राम गोविन्द चोेेधरी, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद लालजी टण्डन, पूर्व मंत्री अम्मार रिज़वी, पूर्व मंत्री नरेश चन्द्रा, मुख्य सचिव राजीव कुमार, पुलिस महानिदेशक ओ0पी0 सिंह, महापौर डाॅ0 संयुक्ता भाटिया,मौलाना आगा रूही, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजले मन्नान, मौलाना यासूब अब्बास, राजा महमूदाबाद, नवाब मीर अब्दुल्ला जाफर, बिशप जेराल्ड मथाईस, अन्य समुदाय के धर्मगुरूओं, सूचना आयुक्तगण, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री गैरूल हसन रिज़वी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों, पत्रकार मित्रों सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सुन्नीयों की नमाजे-जमात पढ़ाई तथा मौलाना सैय्यद रज़ा ने शियों की नमाजे जमात पढ़ाई। राज्यपाल ने ईद की अग्रिम बधाई देते हुए कहा रमजान का पाक महीना हमें प्रेम व सद्भाव की शिक्षा देता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सभी सम्प्रदाय के लोग आपस में मिलजुलकर रहते हैं यहीं हमारी संस्कृति है।