भारत बायोटेक का दावा- कोवैक्सीन का बूस्टर डोज डेल्टा और ओमिक्रॉन, दोनों पर असरदार
भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर इस समय चिंता है। तेजी से फैल रहे है इस वेरिएंट पर वैक्सीन कितनी असरदार है, इसको लेकर भी बहस छिड़ी हुई है। इस बीच भारत बायोटेक की ओर से कहा गया है कि उनकी वैक्सीन 'कोवैक्सीन' (BBV152) का बूस्टर डोज कोरोना (SARS-CoV-2) के ओमिक्रॉन और डेल्टा दोनों वेरिएंट को बेअसर करने में कारगर है। बुधवार को कंपनी की ओर से ये बयान आया है। 5 महीने के बच्चे को तुरंत जरूरत है ओपन हार्ट सर्जरी की, मदद करें हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने इससे पहले शनिवार को कहा था कि कोरोना के खिलाफ बूस्टर डोज के रूप में भी है 'कोवैक्सीन' काफी असरदार है। कंपनी ने कहा कि वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर कोरोना से लंबी सुरक्षा देगा, जिसके शानदार नतीजे ट्रायल के दौरान दिखे हैं। भारत बायोटेक ने कहा है कि कोवैक्सीन (BBV152) की बूस्टर खुराक सुरक्षित है और इम्युनिटी बनाने सफल साबित हुई है। कोवैक्सीन ने दीर्घकालिक सुरक्षा का प्रदर्शन किया है। 90 प्रतिशत बूस्टर डोज लेने वालो में कोरोना के वाइट टाइप स्ट्रेन (दूसरी खुराक के छह महीने बाद) के खिलाफ एंटीबाडी प्रतिक्रिया भी देखी गई है।