Indian Railways: नवरात्रि में इन सभी ट्रेनों में उपलब्ध है 'व्रत की थाली', IRCTC का मेन्यू और प्राइस लिस्ट
आप नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं और आपको ट्रेनों से लंबी दूरी की यात्रा करनी है तो निश्चिंत हो जाइए। आपको ट्रेनों में भी व्रत का सात्विक खाना मिलेगा और आप बिना किसी टेंशन की अपनी यात्रा का प्लान जारी रख सकते हैं। आईआरसीटीसी यह सुविधा नवरात्रि के दौरान टिकट बुकिंग के दौरान भी दे रही रही है या फिर आप ट्रेन में भी खाना बुक कर सकते हैं और अगले स्टेशन पर आपके पास व्रत में खाने लायक मनचाहा खाना उलपब्ध होगा। भारतीय रेलवे के कई ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसमें उपवास करने वालों की आस्था को देखते हुए शुद्धता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
नवरात्रि में ट्रेनों में भी उपलब्ध है व्रत का खाना इस साल पवित्र चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल यानी शनिवार से ही शुरू हो चुकी है। इस मौके पर आईआरसीटीसी ने ट्रेन यात्रियों को सफर के दौरान व्रत का खाना मुहैया करवाने के लिए खास व्यवस्था की है। बता दें कि नवरात्रि के दौरान पूरे 9 दिनों तक श्रद्धालु उपवास में रहते हैं वह व्रत के खाने या फलाहार का ही सेवन करते हैं। लेकिन, लंबी यात्रा के दौरान उन्हें शुद्ध व्रत का खाना मिलना मुश्किल होता है, इसलिए सफर के दौरान होने वाली दिक्कतों को दूर करने लिए भारतीय रेलवे की लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों में उपवास पर चल रहे यात्रियों के लिए भोजने की खास व्यवस्था की गई है।
ट्रेनों में भी मंगवा सकते हैं फलाहारी खाना इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने ट्रेनों में व्रत के खाना वाले टिकट की बुकिंग पिछले 28 मार्च से ही शुरू कर रखा है और यह पूरे नवरात्रि तक उपलब्ध रहेगा। जो यात्री इस दौरान अपना टिकट बुक कर रहे हैं, वह बुकिंग के समय ही अपनी व्रत की थाली का ऑर्डर दे सकते हैं। अगर आपने पहले खाने का ऑर्डर नहीं दिया है तो ट्रेनों में व्रत का खाना ई-कैटरिंग या 1323 पर कॉल करके भी मंगवाया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने टिकट का पीएनआर नंबर बताना होगा। व्रत की थाली में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल कतई नहीं किया जाता है। यही नहीं अगर इस खाने में नमक का इस्तेमाल किया भी जाता है तो वह सामान्य नमक नहीं, सेंधा नमक होता है। खाने का ऑर्डर देने के बाद अगले स्टेशन पर खाना आपकी सीट तक पहुंचा दिया जाएगा।