LG आवास पर डटे हैं केजरीवाल सिसोदिया, सत्येंद्र जैन किया भूख हड़ताल...

By Tatkaal Khabar / 13-06-2018 02:46:27 am | 14056 Views | 0 Comments
#

आम आदमी पार्टी के मुखिया और राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले तीन दिनों से एलजी दफ्तर पर धरने पर बैठे हैं। केजरीवाल के साथ धरने पर बैठे सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया ने आज भूख हड़ताल शुरू कर दी है। धरने को देखते हुए एलजी हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने आईएएस अधिकारियों को हड़ताल खत्म करने का निर्देश देने और चार महीनों से कामकाज रोक कर रखे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित तीन मांगें रखी हैं। सोमवार शाम सीएम अपने मंत्रियों के साथ उपराज्यपाल से मिलने पहुंचे थे जिसके बाद मांगें पूरी न होने पर वह अपने मंत्रियों के साथ एलजी दफ्तर में धरने पर बैठ गए।
Image result for LG
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भूख हड़ताल शुरू की थी, जिसके बाद आज मनीष सिसोदिया ने भी अनशन का ऐलान कर दिया है। केजरीवाल समेत डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और गोपाल राय अपनी तीन मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं। मंगलवार रात सीएम ने ट्वीट किया कि एलजी हाउस में हमारी दूसरी रात। हम यहां इसलिए हैं क्योंकि हमें दिल्ली से प्यार है और हम उसकी कद्र करते हैं। हम चाहते हैं कि दिल्ली और बेहतर बने। हमें दुख होता है कि कई अच्छे कदम अटके पड़े हैं। चलिए, अपनी प्यारी दिल्ली को बेहतर बनाएं एलजी सर साथ मिलकर ऐसा करते हैं।