Covid Booster Dose: 10 अप्रैल से 18+ को भी लगाई जा सकेगी बूस्टर डोज, दूसरी खुराक के बाद 9 महीने का गैप है जरूरी
10 अप्रैल से 18 से अधिक उम्र के लोग कोरोना का बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. बूस्टर डोज सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स (Vaccination Centers)पर उपलब्ध होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बाताया कि पहले और दूसरे डोज के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से चल रहे मुफ्त वैक्सीनेशन प्रोग्राम के साथ-साथ हेल्थवर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप के लिए बूस्टर डोज जारी रहेगा. साथ ही इसमें और तेजी लाई जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, 18+ एज ग्रुप प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर बूस्टर डोज (Precaution Dose For 18+) लगवा सकेंगे. 18 साल से अधिक आयु के जिन्होंने दूसरा डोज ले लिया है और 9 महीने पूरे कर चुके हैं, वे बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. अब तक देश में हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप को 2.4 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज भी दी गई है.
देश में सभी 15+ आबादी में से लगभग 96 फीसदी को कम से कम एक कोरोना वैक्सीन लग चुकी है जबकि 15+ एज ग्रुप में से लगभग 83 फीसदी लोगों ने दोनों डोज ले ली है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 45 फीसदी लोगों ने भी पहली डोज ले ली है.