पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, LeT के 3 आतंकवाद‍ी ढेर

By Tatkaal Khabar / 24-04-2022 03:18:03 am | 15608 Views | 0 Comments
#

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में  लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पाहू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पाकर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं। इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में अभी तक 3 आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पहचान और वे किस संगठन से जुड़े थे, इसका पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं।