हॉलीवुड की फिल्मे करना चाहती है काजोल

By Tatkaal Khabar / 14-06-2018 03:37:15 am | 12227 Views | 0 Comments
#

डिज्नी पिक्सर के 'इनक्रेडिबल्स 2' के हिंदी संस्करण की डबिंग का हिस्सा बनीं अभिनेत्री काजोल ने कहा कि वह पश्चिम की दुनिया में संभावनाओं को तलाशने और हॉलीवुड फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हैं।काजोल ने कहा, 'मैं हॉलीवुड फिल्म में काम करना पसंद करूंगी।
Image result for kajol
कोई विशेष शैली ध्यान में नहीं है और यह निर्भर करता है कि पटकथा मुझे आकर्षित करती है या नहीं।'अभिनेत्री ने कहा, 'मैं (हॉलीवुड फिल्म करने से पहले) वही सवाल करूंगी जो हिंदी फिल्मों का चयन करने से पहले करती हूं।'काजोल ने कहा कि उनके बच्चे इस फिल्म में उनकी डबिंग को लेकर उत्साहित हैं।