Rain Alert: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट
Weather Update: उत्तर भारत में पिछले चार-पांच दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है. यहां ज्यादातर स्थानों पर हुई बारिश के बाद तापमान में कमी दर्ज की गई है. बीते शनिवार को आई आंधी और उसके साथ हुई बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिली. उसके बाद रविवार को सोमवार को भी मौसम इसी तरह का बना रहा. सोमवार को कई स्थानों पर भारी बारिश हुई और पाता अचानक से गिर गया. जिससे लोगों को ठंड का अहसास होने लगा. मंगलवार को भी उत्तर भारत में कई स्थानों पर बारिश हुई. जिससे अभी भी मौसस अच्छा बना हुआ है.
बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश के एटा, कासगंज, मैनपुरी और हाथरस जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी पड़े. इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते अगले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, राजधानी लखनऊ समेत आस-पास के जिलों में बुधवार को हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है.