अखिलेश यादव कन्नौज से और मैनपुरी से मुलायम लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि 2019 में लोकसभा का चुनाव वह कन्नौज से लड़ेंगे और उनके पिता मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे।
गुरुवार को लखनऊ स्थित एसपी कार्यालय में कन्नौज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्होंने इस बात की घोषणा की। घोषणा के दौरान अखिलेश के साथ उनकी पत्नी व कन्नौज की सांसद डिंपल यादव भी मौजूद थीं।
उन्होंने कहा, 'कन्नौज लोकसभा सीट के कार्यकर्ताओं की चुनावी समीक्षा बैठक हो रही है, इसके बाद सभी लोकसभा सीट की तैयारियों की समीक्षा मैं खुद करूंगा और गठबंधन में जाने वाली सीटों पर समय रहते ये सुनिश्चित किया जाएगा कि एसपी कार्यकर्ता गठबंधन उम्मीदवारों को जिताने का काम करें।'
अखिलेश ने कहा, 'बीजेपी जब अपना परिवारवाद खत्म नहीं कर रही है तो मैंने भी तय किया है कि इस बार मैं खुद कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ूंगा और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को मैनपुरी लोकसभा सीट से जिताने का काम पार्टी कार्यकर्ता करेंगे।'