Weather Update: देश के इन राज्यों में अगले चार दिनों भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
देश के कई राज्यों में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है इसी के साथ बारिश का दौर भी शुरु हो गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही है. दिल्ली और उससे सटे इलाकों में भी झमाझम बारिश हो रही है. इस बारिश ने कुछ लोगों को तो राहत दी है लेकिन कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना के साथ ही लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं. भारतीय मौसम विभाग ने एक बार फिर से कुछ राज्यों के लिए आने वाले चार दिनों तक जारी किया है जहां तेज तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात, छत्तीसगढ़, गोवा, कोंकण, मराठवाड़ा, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय और उत्तरी कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में 7 से 10 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही इन क्षेत्रों के नागरिकों को सावधान रहने के लिए कहा गया है. वहीं आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.