IRCTC Package: यात्रियों के लिए खुशखबरीः भारतीय रेलवे सस्ते में कराएगा वाराणसी, गया, जगन्नाथपुरी की सैर, जानिए कितना है किराया
» देश IRCTC Package: यात्रियों के लिए खुशखबरीः भारतीय रेलवे सस्ते में कराएगा वाराणसी, गया, जगन्नाथपुरी की सैर Go Back | Yugvarta , Oct 01, 2022 11:15 AM 0 Comments Like It Don't Like It facebook sharing buttontwitter sharing buttonlinkedin sharing buttonmessenger sharing buttonwhatsapp sharing buttonemail sharing buttonsharethis sharing button Like 0 times Dis Like 0 times News ImageDelhi : दीपावली के त्योहार को मनाने के बाद यदि आप नवंबर माह में कहीं यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस खास पैकेज में आपको साउथ इंडिया की सैर का लुत्फ लेने का अवसर मिल रहा है। इस पैकेज के दौरान वाराणसी, बैद्यनाथ, पुरी, भूवनेश्वर, कोणार्क और गया की यात्रा करके इन स्थानों के दर्शन कराए जाएंगे। ‘साईं जगन्नाथ यात्रा‘ नाम के इस 7 रात और 8 दिन के पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी। आईआरसीटीसी ने इस पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है। इस यात्राइस पैकेज के दौरान वाराणसी, बैद्यनाथ, पुरी, भूवनेश्वर, कोणार्क और गया की यात्रा करके इन स्थानों के दर्शन कराएंगे के लिए किराया 28,560 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी इस पैकेज में आपके खाने पीने का इंतजाम भी रहेगा कंफर्ट क्लास में डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 28,560 रुपये दीपावली के त्योहार को मनाने के बाद यदि आप नवंबर माह में कहीं यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस खास पैकेज में आपको साउथ इंडिया की सैर का लुत्फ लेने का अवसर मिल रहा है। इस पैकेज के दौरान वाराणसी, बैद्यनाथ, पुरी, भूवनेश्वर, कोणार्क और गया की यात्रा करके इन स्थानों के दर्शन कराए जाएंगे। ‘साईं जगन्नाथ यात्रा‘ नाम के इस 7 रात और 8 दिन के पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी। आईआरसीटीसी ने इस पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है। इस यात्रा के लिए किराया 28,560 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है।