Weather Update: यूपी समेत देश के इन राज्यों में झमाझम बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

By Tatkaal Khabar / 06-10-2022 02:03:03 am | 7610 Views | 0 Comments
#

Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. जिसके चलते पिछले 24 घंटों के अंदर कई स्थानों पर बारिश भी हुई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश के अलावा पश्चिम बंगाल और यूपी के कुछ जिलों समेत कई स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिलेगी.

यूपी के इन जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट



मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. जिसके चलते अगले तीन दिनों तक राज्य के पूर्वी हिस्सों में ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्से में बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. बता दें कि बुधवार को यूपी की राजधानी लखनऊ, अलीगढ़ समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की गई. बारिश के चलते कई शहरों में रावण दहन तक नहीं हो पाया. वहीं बारिश के चलते पानी भरने से दशहरा के कार्यक्रमों में खलल पड़ गयी.

बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान बहराइच में सबसे ज्यादा 11 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीनों दिनों के दौरान सूबे के कानपुर, हमीरपुर, महोबा, श्रावस्ती, गोंडा, भदोही, जौनपुर, प्रयागराज, देवरिया, गाजीपुर, लखनऊ बलिया और बलरामपुर में बारिश होने के प्रबल आसार हैं.