वैस्टर्न हो या ट्रैडीशनल में मौनी का ड्रैसिंग है बेहद हॉट
टी.वी सीरियल में अपनी सादगी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रैस रियल लाइफ में भी काफी ग्लैमरस और हॉट हैं। उन्हीं में से एक हैं टीवी एक्ट्रैस मौनी रॉय। भले ही मौनी रॉय सीरियल में काफी साधारण नजर आती है लेकिन असल जिदंगी में वह अपनी लाइफ को खूब एन्जॉय करती हैं
अगर उनके ड्रैसिंग स्टाइल की बात करें तो वैस्टर्न ही नहीं बल्कि मौनी ट्रैडीशनल वियर में भी काफी एक्सपेरिमेंट करती हैं। मौनी अपने स्टाइलिश अंदाज से हमेशा से सुर्खियों में रहती हैं। इतना ही नहीं, लड़कियां इनके ड्रैसअप को फुल ऑन कॉपी भी करती हैं।
अगर आप भी मौनी रॉय की बड़ी फैन है और उनके स्टाइल को फॉलो करना पसंद करती है तो आज हम आपको मौनी की कुछ वैस्टर्न और ट्रैडीशनल ड्रैसअप की कुछ ट्रैंडी कलैक्शन दिखाएंगे, जिन्हें फॉलो करके आप स्टाइलिश दिख सकती हैं।