Parliament Winter Session 2022: संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू, 22 बिलों को पारित करवाए जाने का प्रस्ताव
संसद का शीतकालीन सत्र इस साल 7 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगा। आगामी शीतकालीन सत्र में कुल 17 कार्य दिवस होंगे। इसकी जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी।
Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र में विधायक के कार्यों का सवाल है. सरकार की ओर से 17 नए बिलों समेत कुल 22 बिलों को पारित करवाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है.
Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार (7 दिसंबर) से शुरू होने जा रहा है. सत्र ऐसे दिन शुरू हो रहा है जब दिल्ली में एमसीडी और अगले दिन गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हुए चुनाव का परिणाम आने वाला है.
संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सत्र का कामकाज सुचारू रूप से चलाने के लिए मंगलवार (6 दिसंबर) को सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक में सभी विपक्षी दलों ने सेशन के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों की बड़ी सूची सरकार को सौंपी. अलग-अलग मुद्दों के अलावा कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें ज्यादातर विपक्षी दलों ने सरकार के सामने रखा.
पहला दिन हो सकता है स्थगित
मौजूदा सदस्यों के निधन के मद्देनजर आगामी सत्र का पहला दिन स्थगित होने की संभावना है. हाल ही में जिन मौजूदा सांसदों का निधन हुआ है उनमें समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी शामिल हैं.
सूत्रों का यह भी कहना है कि चूंकि कोविड की संख्या में काफी गिरावट आई है और लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के अधिकांश सदस्यों और कर्मचारियों का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है, इसलिए सत्र बिना किसी बड़े कोविड-प्रेरित प्रतिबंधों के आयोजित होने की संभावना है.
पहली बार धनखड़ करेंगे सत्र का संचालन
यह पहला सत्र होगा, जिसके दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जो राज्यसभा के सभापति हैं, उच्च सदन में कार्यवाही का संचालन करेंगे.सरकार आगामी सत्र के दौरान पारित होने वाले विधेयकों की एक सूची तैयार करेगी, जबकि विपक्ष जरूरी मामलों पर चर्चा की मांग करेगा.