Himachal Pradesh News / हिमाचल सरकार का कर्मचारियों को तोहफा , लागू हुई पुरानी पेंशन योजना

By Tatkaal Khabar / 13-01-2023 03:35:30 am | 6060 Views | 0 Comments
#

हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह की सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया है। इससे कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलने लगेगा।। इससे पहले सुक्खू सरकार ने वादा किया था कि कैबिनेट की पहली बैठक में OPS लागू कर दी जायेगी।


इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान वादा किया था कि सरकार में आने के बाद हम OPS बहल करेंगे। आज हमने अपने वादे को पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों अधिकारी पैसा नहीं होने की बात कहकर इसमें अड़चन डालते रहे, लेकिन मैंने अपना फार्मूला दिया। जिससे OPS का लाभ कर्मचारियों को दिया जा सकेगा। उन्होंने बीजेपी की पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जयराम सरकार ने तो कर्मचारियों के पांच हजार करोड़ रुपये एरियर के भी नहीं दिए। 
बीजेपी सरकार हमपर  11,000 करोड़ की देनदारियां डालकर चली गई
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद हमने एक आकलन किया। यह आकलन बहुत ही चौकाने वाला था। इसमें सामने आया कि पिछली सरकार हमारे ऊपर 11,000 करोड़ की देनदारियां डालकर चली गई। छठा वेतन आयोग लागू किया। 1000 करोड़ रुपये का तो डीए का एरियर नहीं दिया है। नौकरी पर लगे लोगों का 4,430 करोड़ रुपये देना है। वहीं इसके साथ-साथ पेंशन वालों का 5,226 करोड़ रुपये देना है।