#Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी, आज अब क्या है दोनों धातुओं के रेट
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. मंगलवार को सोने और चांदी के दाम एक बार फिर से बढ़ गए. इसी के साथ सोना (22 कैरेट) एक बार फिर से 55000 पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 60 हजार के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया. मंगलवार (21 मार्च) को भारत में सोने (22 कैरेट) के दाम में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ. वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 220 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा होगा.
इसके बाद दिल्ली में 22 कैरेट वाले गोल्ड के दाम बढ़कर 55,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं मुंबई और कोलकाता में 22 कैरेट वाले सोने का भाव बढ़कर 55,000 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. वहीं चेन्नई में 22 कैरेट वाला सोना 55,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,770 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है.
देश के प्रमुख महानगरों में ये हैं सोने के रेट
22 कैरेट/10 ग्राम 24 कैरेट/10 ग्राम
दिल्ली- 55,150/- 60,150/-
मुंबई- 55,000/- 60,000/-
कोलकाता- 55,000/- 60,000/-
चेन्नई- 55,700/- 60,770/-
गुरुग्राम- 55,150/- 60,150/-
नोएडा- 55,150/- 60,150/-
गाजियाबाद- 55,150/- 60,150/-
लखनऊ- 55,150/- 60,150/-
पटना- 55,050/- 60,050/-
चंडीगढ़- 55,000/- 60,000/-
जयपुर- 55,150/- 60,150/-
हैदराबाद- 55,000/- 60,000/-
पुणे- 55,000/- 60,000/-
भारतीय सर्राफा बाजार में आज क्या हैं चांदी के दाम
भारतीय सर्राफा बाजार में आज (मंगलवार) को चांदी की कीमतों में 100 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा दर्ज किया गया. इसके बाद चांदी के दाम बढ़कर दिल्ली, मुंबई कोलकाता, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, लखनऊ, चंडीगढ़ में 72,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. जबकि चेन्नई में चांदी का भाव आज 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है.