दबंग टूर 2018 में छाए सलमान, कटरीना-जैकलीन के डांस मूव्स हिट
सुपरस्टार सलमान खान के मोस्टअवेटेड दबंग टूर का आगाज हो चुका है. सोशल मीडिया पर सलमान के दंबग टूर के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें सलमान खान समेत कटरीना कैफ और जैकलीन दमदार परफॉर्मंस देते नजर आए सितारों से सजा साल 2018 का दबंग टूर यूएस में हो रहा है
सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, प्रभुदेवा, मनीष पॉल, डेजी शाह, जैकलीन, गुरु रंधावा इस टूर का हिस्सा हैं कटरीना ने अपने हिट डांस नंबर्स पर परफॉर्म किया. जिनमें ”शीला की जवानी और स्वैग से स्वागत” शामिल है. सलमान खान की एंट्री धमाकेदार रही. सोशल मीडिया पर सलमान, कटरीना के ये डांस वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहे हैं.