जाह्नवी का यैलो का क्रेज अनारकली सूट में दिखाया स्टनिंग लुक...
इस दौरान जाह्नवी ट्रैडीशनल लुक में काफी स्टनिंग लग रही थी। उन्होंने यैलो फ्लोर लेंथ अनारकली के साथ मैचिंग इम्ब्रॉयडरी वर्क स्लीवलेस जैकेट पहनी, जो उनके सिंपल अनारकली को भी खूबसूरत लग दे रही थी।
वहीं उनका मेकअप उन्हें फ्रैश लुक दे रहा था, जिसके साथ जाह्नवी ने गोल्ड झूमके पहनें बताया जा रहा है कि फिल्म के हीरो ईशान खट्टर के साथ उनकी केमेस्ट्री खूब देखने को मिलेगी।
उनकी खास केमेस्ट्री की वजह से इनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाएगी। धड़क के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस को फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार लगा हुआ।