अलर्ट पर पश्चिम बंगाल,भयंकर तूफान में बदल सकता है चक्रवात 'मोका'

By Tatkaal Khabar / 12-05-2023 02:44:25 am | 4695 Views | 0 Comments
#

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को अलर्ट जारी किया कि बंगाल की मध्य खाड़ी के ऊपर बने चक्रवात मोका के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि इसके बाद चक्रवात के और तेज होने के साथ उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है। वहीं पश्चिम बंगाल में भी चक्रवात मोका को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने 8 टीमों और 200 बचावकर्मियों को तैनात किया है।

14 मई को गंभीर चक्रवात में बदल सकता है
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवात 'मोचा' के 14 मई तक एक गंभीर चक्रवात में बदलने की भविष्यवाणी की है। इसके 14 मई की दोपहर तक बांग्लादेश में कॉक्स बाजार और म्यांमार में क्यौकप्यू के बीच दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार के तटों को पार करने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाओं की गति 150-160 किमी प्रति घंटे तक की रह सकती है। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि हवा की गति बढ़कर 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है।

आज भयंकर तूफान में बदलने की संभावना
चक्रवात को देखते हुए पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की आठ टीमों को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की दूसरी बटालियन के कमांडेंट, गुरमिंदर सिंह ने कहा,'अनुमान के अनुसार, चक्रवात मोका 12 मई को एक भयंकर तूफान और 14 मई को एक बहुत गंभीर चक्रवात में परिवर्तित होने की संभावना है। हमने 8 टीमें तैनात की हैं। एनडीआरएफ के 200 बचावकर्ता जमीन पर तैनात हैं और 100 बचावकर्मी किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं।'